जामुन से ज्यादा चमत्कारी उसकी गुठली! शुगर-पथरी का रामबाण इलाज?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दावा – जामुन की गुठली का पाउडर सिर्फ 15 दिन में खत्म कर सकता है शुगर और किडनी स्टोन! जानते हैं इस देसी नुस्खे की सच्चाई और फायदे।

गुठली नहीं, खजाना है ये!

जामुन की गुठली को फेंकना बंद करें। इसका पाउडर बनाकर 15 दिन तक खाने से शुगर और पथरी में राहत मिलने का दावा वायरल है।

कैसे करें इस्तेमाल?

धूप में सुखाएं, पीसें और खाली पेट लें। एक चम्मच पाउडर रोज दूध या पानी के साथ – वायरल नुस्खे की यही रेसिपी है।

डायबिटीज में कितना असरदार?

जंबोलिन और जंबोसिन करते हैं ब्लड शुगर कंट्रोल। ये तत्व शरीर में इंसुलिन के असर को बेहतर बनाते हैं – रिसर्च से पुष्टि मिली है।

पथरी को कैसे हटाता है?

यूरीन सिस्टम को करता है साफ। लगातार सेवन से किडनी स्टोन को धीरे-धीरे घोलने में मदद मिलती है।

अन्य फायदे भी कम नहीं!

एसिडिटी, बीपी, स्किन एलर्जी, इम्यून बूस्ट। जामुन की गुठली गैस, फोड़े-फुंसी और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद मानी जाती है।

हर किसी के लिए नहीं है!

डॉक्टर से सलाह जरूर लें। थायरॉइड, प्रेग्नेंसी, हाई BP वाले लोग बिना सलाह इस्तेमाल न करें – ब्लड शुगर तेजी से गिर सकता है।

Next Story