WhatsApp का Blue Tick कैसे पाएं? जानिए आसान तरीका!

फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह अब WhatsApp पर भी मिल रहा है वेरिफिकेशन ब्लू टिक! लेकिन कैसे? जानिए पूरी प्रोसेस और इसके फायदे – सिर्फ 6 स्लाइड्स में।

अब WhatsApp पर भी मिलेगा Blue Tick

WhatsApp पर वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट्स को अब ब्लू टिक देने की शुरुआत हो चुकी है। जानिए किन्हें मिलेगा ये खास पहचान!

सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए

WhatsApp का ब्लू टिक आम यूज़र्स को नहीं, सिर्फ वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट्स को मिलता है। इसके लिए आपको WhatsApp Business इस्तेमाल करना होगा।

Meta Verified है इसका नाम

Meta Verified सब्सक्रिप्शन के ज़रिए मिलता है ब्लू टिक, साथ ही मिलती हैं एक्स्ट्रा सिक्योरिटी, कस्टमर सपोर्ट और स्पेशल सर्विसेज।

पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक

यह एक पेड सर्विस है। इसकी कीमत ₹639 से शुरू होकर ₹18,900 तक जाती है — आपके बिजनेस पैकेज पर निर्भर करता है।

ब्लू टिक पाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

1. WhatsApp Business ऐप खोलें 2. Settings > Tools > Meta Verified चुनें 3. पैकेज सेलेक्ट कर पेमेंट करें — हो गया काम

ब्लू टिक: भरोसे का सिंबल

ब्लू टिक अब सिर्फ स्टेटस नहीं, ब्रांड ट्रस्ट की पहचान है। प्रोफेशनल बिजनेस चलाते हैं? तो ये फीचर आपके लिए ज़रूरी है!

Next Story