एक्ट्रेस सुंबुल खान ने तोड़ा काले रंग से जुड़ा स्टीरियोटाइप:बोलीं- मैं बहुत रोती थी, लोग कहते थे- इतनी काली लड़की को क्यों कास्ट किया

हाल ही में बिग बॉस 16 में सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने शेयर किया है कि उनके स्किन कॉम्प्लेक्शन की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीवी सीरियल ‘इमली’ में एक्ट्रेस ने गांव में रहने वाली लड़की का रोल किया था।

स्किन कलर की वजह से सुनने पड़े ताने- सुंबुल

सुंबुल ने बताया कि जब उन्हें इस रोल के लिए चुना गया तो लोग उनसे कहते थे- “अरे! कैसी काली लड़की को कास्ट कर लिया है।” उन्होंने कहा की मैं ऐसी बातें सुनकर बहुत रोती थी। लेकिन, फिर चीजें बदलने लगीं।

काम देखा, तो भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं- सुंबुल

जब हमारा सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच गया, उसके बाद ही शायद लोग भूल पाए कि मैं कैसी दिखती हूं। हमारे सीरियल ने 2.2 की टीआरपी से ओपनिंग की थी और इसके बाद हमारे शो की टीआरपी सिर्फ ऊपर गई।

मुझे लगता था मैं क्या लीड रोल करूंगी- सुंबुल

सुंबुल ने ये भी बताया कि उन्होंने पहले खुद ही ‘इमली’ को रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा- मुझे ऐसा लगता था कि मैं क्या लीड रोल करूंगी।जब मुझे ‘इमिली’ ऑफर की गई तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा था कि मुझे लीड रोल कभी नहीं मिलेगा।

Next Story