छोटा सा मच्छर... लेकिन उसकी एक बाइट आपको Brain Dead तक पहुँचा सकती है! जानिए Japanese Encephalitis और इससे बचने के जरूरी टिप्स।
थाईलैंड में छुट्टी मना रही महिला को मच्छर ने काटा, कुछ ही दिनों में हालत इतनी बिगड़ी कि वह ब्रेन डेड हो गई!
यह मच्छर से फैलने वाला वायरल इंफेक्शन है, जो सीधे ब्रेन पर अटैक करता है। अगर समय पर इलाज न मिले, तो कोमा या मौत तक हो सकती है।
तेज बुखार, चक्कर, रैशेज, उलझन, बेहोशी और दौरे — ये सब संकेत हो सकते हैं कि वायरस दिमाग तक पहुँच गया है।
ब्रेन डेड यानी दिमाग हमेशा के लिए बंद। शरीर मशीन से चलता है, लेकिन इंसान का वापस आना नामुमकिन होता है।
फुल कपड़े पहनें, रिपेलेंट लगाएं, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और ट्रैवल से पहले वैक्सीनेशन (JE Vaccine) जरूर करवाएं।
ट्रॉपिकल जगहों पर मच्छरों से सावधानी बेहद जरूरी है। मच्छर छोटा है, लेकिन उसका खतरा जिंदगी बदल सकता है।