बारिश में बार-बार बीमार पड़ते हैं? आज से सुबह की शुरुआत करें इस नेचुरल ड्रिंक के साथ — इम्यूनिटी बनेगी फौलादी!
बारिश के मौसम में वायरल, फ्लू और पेट की दिक्कतें आम हो जाती हैं। समाधान: स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी।
नींबू और शहद से बना ये सिंपल ड्रिंक आपके शरीर को अंदर से बनाएगा मजबूत।
विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण — रोज सुबह लें और फर्क महसूस करें।
गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद और आधा नींबू मिलाएं। खाली पेट पिएं और दिनभर एनर्जी पाएं।
इस ड्रिंक को रोज पीने से शरीर वायरल और बैक्टीरियल अटैक से खुद को बेहतर बचा पाता है।
आज से ही शुरू करें — हनी लेमन वॉटर। आपकी इम्यूनिटी कहेगी थैंक यू!