Mahindra, Maruti, Kia और Hyundai की शानदार कारें जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली हैं. जानिए इनकी कीमत, रेंज और जबरदस्त फीचर्स!
600km रेंज, डुअल मोटर और AWD सेटअप के साथ यह EV ₹28–35 लाख में मिल सकती है. लेवल-2 ADAS से लैस होगी।
₹18–22 लाख की इस SUV की संभावित रेंज 500+km होगी. टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन।
MPV और SUV का क्रॉसओवर, 15 जुलाई को लॉन्च, 500km रेंज और प्रीमियम फीचर्स जैसे Bose ऑडियो और सनरूफ के साथ।
दिसंबर 2025 में लॉन्च, नया डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले, ADAS और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे ₹8–14 लाख में।
2025 में आने वाली इन EVs में लंबी रेंज, फास्ट चार्जिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जो फ्यूचर को स्मार्ट बनाएंगी।
SUV या EV, बजट या प्रीमियम — 2025 आपके लिए लेकर आ रहा है ढेरों ऑप्शन! तैयार हो जाइए नई कार की चाबी थामने के लिए।