रक्तदान के बाद क्यों आते हैं चक्कर? जानिए 6 जरूरी सावधानियां

रक्तदान करना नेक काम है, लेकिन कई बार लोग चक्कर, हल्कापन या बेहोशी जैसी परेशानियों से जूझते हैं। जानिए इसके पीछे की असली वजह और इससे बचने के आसान टिप्स।

अचानक गिरता है ब्लड प्रेशर

रक्तदान के बाद शरीर से खून की मात्रा कम हो जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर गिर सकता है और चक्कर आने लगते हैं।

घबराहट से होता है ‘वैसो-वैगल रिएक्शन’

सुई या खून देखकर घबराने पर दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर दोनों गिरते हैं, जिससे चक्कर या बेहोशी हो सकती है।

शरीर में पानी की कमी

डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी के चलते रक्तदान के बाद कमजोरी और चक्कर की समस्या हो सकती है।

तुरंत उठने से भी हो सकती है दिक्कत

खून देने के तुरंत बाद उठने या चलने से शरीर संतुलन नहीं बना पाता और चक्कर आ सकते हैं।

क्या करें: पौष्टिक खाना और पानी ज़रूरी

रक्तदान से पहले भरपूर पानी पिएं और आयरन से भरपूर भोजन करें। खाली पेट कभी भी रक्तदान न करें।

रक्तदान के बाद आराम करें

खून देने के बाद 10-15 मिनट तक आराम करें, हल्का स्नैक लें और धीरे-धीरे उठें। इससे शरीर को रिकवर करने में मदद मिलती है।

Next Story