30 दिन बिना चीनी और नमक: क्या होता है शरीर में

चीनी और नमक खाने का हिस्सा ज़रूर हैं, लेकिन अगर इन्हें 30 दिन के लिए छोड़ दिया जाए, तो शरीर में जो बदलाव आते हैं, वो आपको चौंका सकते हैं! जानिए इसके हेल्थ बेनिफिट्स इस वेब स्टोरी में।

ब्लड प्रेशर होता है कंट्रोल

नमक में मौजूद सोडियम और चीनी दोनों ही ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं। इन्हें छोड़ने से BP धीरे-धीरे सामान्य हो सकता है।

डायबिटीज का खतरा घटता है

चीनी से ब्लड शुगर लेवल बिगड़ता है। एक महीने तक सेवन न करने से इंसुलिन रिस्पॉन्स सुधरता है और टाइप-2 डायबिटीज का रिस्क घटता है।

वजन घटने लगता है

मीठी और नमकीन चीज़ें छोड़ने से कैलोरी इनटेक कम होता है, जिससे बॉडी फैट बर्न करना शुरू कर देती है और वजन घटता है।

स्किन पर दिखता है नेचुरल ग्लो

चीनी और नमक स्किन को डिहाइड्रेट करते हैं। इन्हें छोड़ने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरा चमकने लगता है।

दिमाग होता है शांत और एक्टिव

अधिक चीनी दिमाग को थका देती है, जबकि नमक सुस्ती लाता है। बिना इनके दिमाग शांत और फोकस्ड रहता है।

कुल मिलाकर: बॉडी को मिलता है रेस्ट और रिवाइवल

सिर्फ 30 दिन बिना चीनी-नमक के, और आपकी बॉडी फिजिकली, मेंटली और स्किन के लेवल पर हेल्दी और एनर्जेटिक हो जाती है।

Next Story