अब डॉक्टर के पास नहीं, घर पर ही चेक करें ब्लड प्रेशर – जानिए सही तरीका!

ब्लड प्रेशर चेक करना अब आसान है! बस इन 6 टिप्स को अपनाएं और घर बैठे सटीक BP रीडिंग पाएं। हाई BP या लो BP से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है।

5 मिनट पहले करें आराम

बीपी मापने से पहले 5 मिनट शांति से बैठें। चलने या तनाव के बाद रीडिंग गलत आ सकती है।

जांच से पहले जाएं टॉयलेट

फुल ब्लैडर से BP थोड़ी ऊंची आ सकती है। जांच से पहले टॉयलेट जाकर खुद को हल्का करें।

कैफीन से बनाएं दूरी

कॉफी या चाय BP को अस्थायी रूप से बढ़ा सकती है। जांच से 30 मिनट पहले तक कैफीन से बचें।

हर दिन एक ही समय चुनें

बीपी मापने का एक तय समय रखें, जैसे सुबह या शाम। इससे रीडिंग ज्यादा सटीक मिलती है।

स्मोकिंग और शराब से रहें दूर

धूम्रपान और शराब BP को बढ़ा सकते हैं। मापने से 30–45 मिनट पहले इनसे परहेज़ करें।

वर्कआउट के तुरंत बाद न करें जांच

एक्सरसाइज के बाद हार्ट रेट बढ़ा होता है। BP चेक करने से पहले कम से कम 30 मिनट का ब्रेक लें।

Next Story