अब बिना इंटरनेट, बिना नंबर और बिना ईमेल के भी कर सकेंगे चैट! जैक डोर्सी का नया ऐप Bitchat दे रहा WhatsApp को टक्कर। जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स और सिक्योरिटी सिस्टम।
Bitchat एक डिसेंट्रलाइज्ड मैसेजिंग ऐप है जो बिना नेटवर्क के peer-to-peer चैटिंग की सुविधा देता है।
Bluetooth Mesh Network के जरिए डिवाइस से डिवाइस कनेक्शन बनाता है और मैसेज multi-hop सिस्टम से भेजे जाते हैं।
No नंबर, No ईमेल, No सर्वर – और End-to-End Encryption के साथ चैटिंग होगी पूरी तरह प्राइवेट।
मैसेज 12 घंटे में ऑटो डिलीट हो जाते हैं। फेवरेट मैसेज अनलिमिटेड टाइम तक सेव रह सकते हैं।
टॉपिक-बेस्ड चैट रूम्स, पासवर्ड प्रोटेक्टेड प्राइवेट चैट्स और अकाउंट की जरूरत नहीं – सिर्फ इंस्टॉल करो और चैटिंग शुरू!
Bitchat आपातकाल, प्रोटेस्ट या नेटवर्क फेलियर जैसे हालात में भी बेहतरीन ऑप्शन है – एकदम प्राइवेट, एकदम कूल!