इन 17 खतरनाक दवाओं को तुरंत टॉयलेट में फ्लश करें!

क्या आप भी एक्सपायर्ड दवाएं डस्टबिन में फेंक देते हैं? ऐसा करना हो सकता है जानलेवा! CDSCO ने जारी की 17 खतरनाक दवाओं की लिस्ट — जानिए क्यों इन्हें फ्लश करना ही सबसे सही है।

एक्सपायर्ड दवाएं = छुपा खतरा!

सालों तक रखी पुरानी दवाएं बच्चों, पालतू जानवरों या पर्यावरण के लिए ज़हर बन सकती हैं।

CDSCO की चेतावनी!

भारत की टॉप ड्रग अथॉरिटी CDSCO ने 17 दवाओं की लिस्ट जारी की जिन्हें टॉयलेट में फ्लश करना जरूरी बताया गया है।

क्यों फ्लश करना ज़रूरी है?

गलत हाथों में जाएं तो ये दवाएं जानलेवा हो सकती हैं। फ्लश करना इन्हें पूरी तरह नष्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।

ये हैं वो 17 दवाएं!

फेंटेनल, डायजेपाम, ट्रामाडोल, ऑक्सीकोडोन जैसी पेन किलर और सिडेटिव दवाएं जिनका मिसयूज़ जानलेवा हो सकता है।

बाकी दवाओं का क्या करें?

CDSCO कहता है – ड्रग टेक बैक प्रोग्राम का इस्तेमाल करें। वहां दवाएं सही तरीके से डिस्पोज़ की जाती हैं।

सिर्फ हेल्थ नहीं, पर्यावरण भी बचाएं!

दवाएं पानी में मिलकर दवा प्रतिरोधी बीमारियों को जन्म दे सकती हैं। इसलिए अगली बार सोच-समझकर करें डिस्पोज़।

Next Story