भारत में Starlink का धमाकेदार एंट्री! Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को मंज़ूरी

भारत में अब इंटरनेट की रफ्तार लेगी नई उड़ान! एलन मस्क की Starlink को मिली मंजूरी, अब देश के हर कोने तक पहुंचेगा फास्ट इंटरनेट — वो भी बिना तारों के!

Starlink को भारत में हरी झंडी!

भारत सरकार ने एलन मस्क की Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दे दी है। अब देशभर में बिना केबल के इंटरनेट संभव होगा!

क्या है Starlink?

SpaceX का प्रोजेक्ट Starlink दुनियाभर के दूरदराज इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के मिशन पर है — वो भी सैटेलाइट के ज़रिए!

भारत में मिला पूरा लाइसेंस

2022 से लाइसेंस का इंतजार कर रही Starlink को अब स्पेस डिपार्टमेंट और टेलीकॉम डिपार्टमेंट दोनों से मंजूरी मिल चुकी है।

Jio vs Starlink: स्पेक्ट्रम विवाद

स्पेक्ट्रम को लेकर Jio और मस्क आमने-सामने थे। लेकिन सरकार ने स्पेक्ट्रम को नीलामी की बजाय सीधा देने का फैसला मस्क के हक में लिया।

गांवों तक पहुंचेगा इंटरनेट!

Starlink अब पहाड़ों, गांवों और बॉर्डर एरिया में इंटरनेट पहुंचाएगा, जिससे डिजिटल इंडिया मिशन को मिलेगा जबरदस्त बूस्ट।

अब देखना ये है

Starlink सर्विस भारत में कब शुरू होगी और इसकी कीमत कितनी होगी? इंतजार शुरू हो चुका है!

Next Story