जानिए क्यों पड़ते हैं चेहरे और हाथों पर धब्बे, कब हो सकती है चिंता और कैसे करें घर बैठे बचाव। एक्सपर्ट से जुड़ी जरूरी बातें।
धूप, हार्मोन बदलाव, दवाएं या उम्र की वजह से चेहरे और हाथों पर मेलास्मा या हाइपरपिग्मेंटेशन के धब्बे बनते हैं।
अधिकतर धब्बे सामान्य होते हैं, लेकिन अगर आकार बदले, खुजली या दर्द हो तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
प्रेग्नेंसी, गर्भनिरोधक गोलियां या हार्मोन संबंधी दवाओं से धब्बे बढ़ सकते हैं, खासकर सूरज की UV किरणों के संपर्क में।
हल्के से गहरे भूरे रंग के धब्बे, अनियमित आकार के, जो चेहरे, गाल, माथे, हाथों पर दिखते हैं, आमतौर पर दर्द या खुजली नहीं होती।
दूध-शहद, खीरे-दही या पपीते के पेस्ट से धब्बों पर लगाएं, और रोजाना हल्के साबुन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
अगर धब्बे बड़े हों, रंग बदलें या घरेलू इलाज से ना ठीक हों तो तुरंत त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें और जरूरी जांच कराएं।