अगर खांसी के साथ खून आ रहा है तो घबराएं नहीं। यह कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से हर बार फेफड़ों का कैंसर जिम्मेदार नहीं होता। जानिए इसके पीछे के असली कारण।
अचानक खांसी में खून देख घबराना स्वाभाविक है, लेकिन जरूरी नहीं कि यह कैंसर ही हो। कई बार ये अन्य बीमारियों का संकेत भी हो सकता है।
जब खांसी में खून या खून मिला बलगम निकले, उसे हेमोप्टाइसिस कहते हैं। इसकी मात्रा कभी कम तो कभी अधिक हो सकती है।
भारत में टीबी हेमोप्टाइसिस की आम वजह है। लंबे समय से सूजन यानी ब्रोंकाइटिस भी खून ला सकता है।
निमोनिया, ब्रोंकैक्टेसिस, या फेफड़ों की चोट से भी खांसी में खून आ सकता है। हार्ट प्रॉब्लम और फंगल इंफेक्शन भी कारण बन सकते हैं।
अगर खून ज्यादा मात्रा में निकले, बार-बार हो, वजन घटे या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत जांच कराएं।
हर बार कैंसर मान लेना सही नहीं है। डॉक्टर से समय पर जांच कराकर सही इलाज पाना ही समझदारी है।