शरीर में मैग्नीशियम की कमी के 5 खतरनाक संकेत

अगर आप बार-बार थकान, मांसपेशियों की ऐंठन या अजीब झुनझुनी महसूस करते हैं, तो हो सकता है आपकी बॉडी में मैग्नीशियम की कमी हो. जानिए इसके जरूरी लक्षण और अलर्ट रहें

मांसपेशियों में ऐंठन या मरोड़

बार-बार पैरों में खिंचाव, मरोड़ या अजीब हरकतें दिखना मैग्नीशियम की कमी का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

थकान और कमजोरी

पूरे आराम के बाद भी अगर शरीर थका-थका महसूस हो रहा है, तो इसकी वजह मैग्नीशियम की कमी हो सकती है.

दिल की धड़कन असामान्य होना

तेज़ या अनियमित दिल की धड़कन बताती है कि दिल को चलाने वाले मसल्स को मैग्नीशियम की ज़रूरत है.

सुन्नपन और झुनझुनी

हाथ-पैर या चेहरे में झुनझुनी और सुन्नपन बताता है कि नसों का कम्युनिकेशन सिस्टम गड़बड़ा गया

चॉकलेट और नमक की क्रेविंग

अगर बार-बार डार्क चॉकलेट या नमकीन चीजें खाने का मन करता है, तो ये शरीर में मैग्नीशियम की डिमांड का संकेत हो सकता है.

बचाव कैसे करें?

पालक, बादाम, बीज, साबुत अनाज और डार्क चॉकलेट जैसी चीजें डाइट में शामिल करें और लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें.

Next Story