यूथ को दिखें ये 5 लक्षण तो अलर्ट हो जाएं – हो सकता है कोलन कैंसर

अब कोलन कैंसर सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रहा. टॉप यूएस डॉक्टर्स ने अलर्ट किया है कि मिलेनियल्स और जेन ज़ी में ये खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जानिए कौन से लक्षण हैं रेड अलर्ट.

रेक्टल ब्लीडिंग

अगर स्टूल या टॉयलेट पेपर पर खून नजर आए, तो इसे हल्के में न लें. यह कोलन कैंसर का शुरुआती और खतरनाक संकेत हो सकता है.

अनएक्सप्लेन्ड पेट दर्द

ऐसा दर्द जो लंबे समय तक बना रहे और डाइट या लाइफस्टाइल से ठीक न हो, वह चिंता का विषय हो सकता है. खासकर अगर दर्द ब्लोटिंग या क्रैम्पिंग जैसा हो.

हर वक्त थकान और कमजोरी

पूरी नींद और आराम के बाद भी अगर आप थके हुए महसूस करते हैं, तो यह इंटरनल ब्लीडिंग या एनीमिया का संकेत हो सकता है, जो कोलन कैंसर से जुड़ा होता है.

बॉवेल हैबिट्स में बदलाव

अगर आपकी मल त्याग की आदतों में अचानक बदलाव हो — जैसे बार-बार दस्त, कब्ज या स्टूल की बनावट बदलना — तो इसे नजरअंदाज न करें.

वजन घटना और भूख कम लगना

बिना डाइटिंग के अचानक वजन कम होना, भूख का खत्म होना या रात में पसीना आना, ये सभी संभावित चेतावनी संकेत हो सकते हैं.

यूथ में क्यों बढ़ रहा है खतरा?

पुअर डाइट, मोटापा, लो एक्टिविटी लेवल, स्मोकिंग और लेट डायग्नोसिस इसके पीछे की बड़ी वजहें हैं. समय रहते जांच जरूरी है!

Next Story