हर वक्त ऑन मच्छर भगाने की मशीन? जानिए जेब पर पड़ने वाला असली असर

गुड नाइट और ऑल आउट जैसी मच्छर भगाने वाली मशीनें कितनी बिजली खा रही हैं और आपके सालाना खर्च को कैसे बढ़ा रही हैं, जानिए इस वेब स्टोरी में।

बारिश में मच्छरों से बचाव

ज्यादातर घरों में बारिश के मौसम में मच्छर भगाने वाली मशीनें 24 घंटे ऑन रहती हैं, लेकिन ये आपकी जेब पर असर डाल रही हैं।

मशीन में होता है छोटा-सा हीटर

ये मशीन लिक्विड को गैस में बदलने के लिए लगातार हीटिंग करती है, जिससे बिजली लगातार खर्च होती रहती है।

हर दिन 0.12 यूनिट बिजली खर्च

एक मशीन अगर 24 घंटे चले, तो यह रोज करीब 0.12 यूनिट बिजली खर्च करती है, जिससे साल में 43.8 यूनिट तक खर्च हो जाता है।

₹219 का सालाना बिजली बिल सिर्फ एक मशीन से

अगर बिजली की दर ₹5 प्रति यूनिट हो, तो एक मशीन सालभर में ₹219 का खर्च बढ़ा देती है। घर में ज्यादा मशीनें हों तो ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।

तीन मशीनें मतलब ₹657 का फालतू खर्च

कई घरों में तीन से चार मशीनें चलती हैं, जिससे सालाना बिजली बिल में ₹650 से ₹900 तक का असर दिखता है।

जरूरत हो तभी करें इस्तेमाल

विशेषज्ञ कहते हैं कि मशीन का उपयोग सिर्फ तब करें जब मच्छर हों। आदत बदलें और सालाना सैकड़ों रुपए बचाएं।

Next Story