क्या AI बना रहा है आपका दिमाग सुस्त? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

AI से काम तो आसान हो रहा है, लेकिन क्या दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ रहा है? नए अध्ययनों में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, जानिए पूरी सच्चाई।

AI से घट रही है दिमाग की एक्टिविटी

MIT के एक अध्ययन में पाया गया कि AI से लिखने वाले छात्रों के दिमाग में क्रिएटिव हिस्सों की हलचल कम हो गई।

याददाश्त और समझ पर असर

AI से निबंध लिखने वाले छात्र अपने ही लेख की जानकारी ठीक से याद नहीं रख पाए। सोचने की क्षमता पर पड़ा असर।

Microsoft स्टडी में सामने आई सच्चाई

900 में से केवल 555 कामों में ही लोगों ने AI के साथ सोचने की कोशिश की। बाकी काम ऑटो मोड में हुए।

AI से घट रही है गहराई से सोचने की शक्ति

स्विट्ज़रलैंड में 666 लोगों पर हुए रिसर्च में पाया गया कि ज्यादा AI यूज़ से क्रिटिकल थिंकिंग कमजोर हो रही है।

रचनात्मकता भी हो रही है सीमित

AI से मिले आइडिया कम यूनिक और ज्यादा सामान्य पाए गए। असली रचनात्मकता में आई गिरावट।

कैसे करें AI का स्मार्ट इस्तेमाल

AI को आखिरी जवाब देने वाला न बनाएं, बल्कि गाइड की तरह इस्तेमाल करें ताकि दिमाग सोचता रहे और सक्रिय बना रहे।

Next Story