हरियाली तीज पर पहनें बॉलीवुड हसीनाओं से इंस्पायर ग्रीन सूट्स जो दिखें ट्रेंडी भी और ट्रेडिशनल भी। इन लुक्स को कॉपी करके पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक।
अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो काजोल का ये सिंपल ग्रीन सूट बेस्ट है। रानी पिंक दुपट्टे के साथ इसे और स्टाइलिश बना सकती हैं।
पेपलम कुर्ती और प्रिंटेड शरारा का ये कॉम्बो स्टाइलिश और यूनिक है। एंब्रॉयडरी नेकलाइन इसे ट्रेडिशनल फील देता है।
बिना किसी भारी वर्क के सोनाक्षी का ये ग्रीन सूट बेहद क्लासी है। बूटीदार दुपट्टा लुक को कंप्लीट करता है।
हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है ये अनारकली सूट। नेट दुपट्टा और गोटा डिटेलिंग इसे फेस्टिव लुक देती है।
हेवी ग्रीन अनारकली को पिंक दुपट्टे के साथ स्टाइल करके ऋचा ने दिया परफेक्ट फेस्टिव कॉन्ट्रास्ट लुक।
सोबर लुक चाहती हैं तो सोनाली का ये चंदेरी सूट है बेस्ट। इसे कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे के साथ और भी खूबसूरत बना सकती हैं।