राजस्थानी बिंदणी बनीं शिल्पा शेट्टी, फैंस बोले रानी सा लुक

शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल राजस्थानी अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। सिर पर पल्लू, नथ-रखड़ी और बोरला में उनका लुक रॉयलिटी से कम नहीं लग रहा। आइए देखते हैं उनकी वायरल तस्वीरों की झलक।

शिल्पा का ट्रेडिशनल धमाका

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरें, जो देखते ही देखते छा गईं सोशल मीडिया पर।

पिंक लहंगे में रॉयल अंदाज

एक्ट्रेस ने सिल्वर वर्क वाला पिंक लहंगा पहनकर कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज।

बोरला और नथ ने लुक में भरा राजस्थानी रंग

शिल्पा ने सिर पर रखड़ी बोरला और बड़ी नथ पहनकर पारंपरिक लुक को किया परफेक्ट।

ज्वेलरी ने लुक को बनाया खास

गोल्डन और व्हाइट कुंदन स्टोन वाली ज्वेलरी से शिल्पा ने अपने लुक को रॉयल टच दिया।

फैंस हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर फैंस ने शिल्पा को बताया रॉयल ब्यूटी, कमेंट्स में लुटाया प्यार।

शो और फिल्मों में बिजी शिल्पा

शिल्पा इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 5 में जज की भूमिका निभा रही हैं, आखिरी बार फिल्म निकम्मे में आई थीं नजर।

Next Story