WhatsApp का नया AI-पावर्ड Quick Recap फीचर आपकी लंबी चैट का सारांश कुछ ही सेकंड्स में दे देगा। जानिए ये कैसे बदलेगा आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस।
WhatsApp का Quick Recap फीचर बिना स्क्रॉल किए unread मैसेज का सारांश देगा।
बिज़ी लोग अब लंबी-लंबी चैट पढ़ने में वक्त नहीं गंवाएंगे, कुछ सेकंड्स में मिल जाएगा निचोड़।
यह फीचर AI की मदद से चैट का संक्षिप्त सारांश तैयार करता है और अहम बातें सामने लाता है।
यह फीचर Meta Private Processing पर आधारित है और चैट पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी।
Quick Recap अभी Android बीटा वर्जन 2.25.21.12 में टेस्टिंग पर है, जल्द हो सकता है रोलआउट।
Quick Recap चैटिंग को बनाएगा आसान, तेज़ और ज्यादा इंटेलिजेंट। यूज़र्स का एक्सपीरिएंस होगा जबरदस्त।