बरसात के मौसम में घर में तिलचट्टे, मकड़ियां और मच्छर घुस आते हैं. लेकिन कुछ आसान घरेलू और प्राकृतिक उपायों से आप घर को कीट-मुक्त बना सकते हैं, जानें कैसे.
नीम का धुआं या नीम तेल पानी में मिलाकर कोनों पर छिड़कें. यह कीड़ों को दूर भगाने में बेहद असरदार है.
सफेद सिरका और नींबू का रस मिलाकर दरवाजों और खिड़कियों पर छिड़कें, मकड़ियों और सिल्वरफिश को दूर रखेगा.
घर के कोनों में लौंग और कपूर रखें. इनकी खुशबू से कीड़े दूर रहते हैं और घर महकता भी है.
घर को सूखा और साफ रखें. नमी की वजह से कीड़े पनपते हैं, खासकर किचन और बाथरूम को हमेशा ड्राई रखें.
बराबर मात्रा में बोरिक पाउडर और चीनी मिलाकर कीड़े आने वाली जगहों पर रखें. तिलचट्टों और चींटियों पर असरदार है.
इन आसान घरेलू उपायों से घर रहेगा कीड़े-मकौड़ों से सुरक्षित. अब बारिश का मौसम बनेगा और भी सुहाना.