Windows यूज़र्स के लिए WhatsApp में बड़ा बदलाव आया है। जानिए नए इंटरफेस से लेकर Meta की रणनीति तक हर जरूरी अपडेट।
Windows प्लेटफॉर्म पर WhatsApp का नया वेब-बेस्ड बीटा वर्ज़न Microsoft Store पर उपलब्ध हो गया है।
नए इंटरफेस में यूज़र्स को पुराने अकाउंट से लॉगआउट कर दोबारा लिंक करना होगा और अब ऐप दिखेगा WhatsApp Web जैसा।
नया ऐप एक वेब ब्राउज़र की तरह काम करेगा और थोड़े ज्यादा सिस्टम रिसोर्स का इस्तेमाल करेगा।
Messenger के बाद अब WhatsApp को भी डेस्कटॉप पर Web जैसे अनुभव में बदला गया है, जो Meta की नई दिशा दिखाता है।
नया WhatsApp ठीक से चलाने के लिए लेटेस्ट Microsoft Edge जरूरी होगा और इंटरफेस में अब Windows जैसे एलिमेंट्स नहीं मिलेंगे।
Mac पर बदलाव को लेकर अभी संशय है, लेकिन iPad पर नया स्प्लिट-स्क्रीन इंटरफेस वाला ऐप पहले ही लॉन्च हो चुका है।