भारत में साइबर क्राइम बेकाबू होता जा रहा है. 2024 में साइबर ठगी में 206% की बढ़ोतरी हुई. जानिए क्या कहती है सरकार और कैसे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
2023 के ₹7,465 करोड़ के मुकाबले 2024 में साइबर फ्रॉड से ₹22,845 करोड़ की ठगी हुई. यह बढ़ोतरी 206% की है.
2024 में 36.4 लाख वित्तीय फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि 2023 में ये आंकड़ा 24.4 लाख था.
CFCFRMS पोर्टल की मदद से लाखों शिकायतों पर तुरंत ऐक्शन लेकर ठगी से पैसे बचाए गए.
9.42 लाख सिम, 2.63 लाख IMEI ब्लॉक और 10,599 साइबर ठग गिरफ्तार किए गए.
संदिग्ध लिंक से दूर रहें, मजबूत पासवर्ड बनाएं, 2FA ऑन करें और पब्लिक वाई-फाई से बचें.
नया जमाना, नए खतरे – साइबर सेफ्टी आपकी पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए. जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें.