हर साल लाखों लोगों की जान लेने वाली हेपेटाइटिस बीमारी को हल्के में न लें। जानिए इसके लक्षण, कारण और इससे मौत का कितना खतरा है।
हेपेटाइटिस लिवर में सूजन की बीमारी है, जो वायरस, शराब या गंदगी के कारण हो सकती है और गंभीर मामलों में जानलेवा भी साबित हो सकती है।
हेपेटाइटिस A, B, C, D और E पांच प्रकार के होते हैं, जिनमें B और C सबसे ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि ये लंबे समय तक शरीर में रहते हैं।
थकान, उल्टी, पीलिया, भूख न लगना और गहरे रंग का पेशाब इसके लक्षण हो सकते हैं। कई बार बिना लक्षण के भी यह शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
अगर हेपेटाइटिस का समय पर इलाज न हो, तो यह लिवर फेलियर, सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी स्थिति में बदल सकता है, जिससे जान भी जा सकती है।
हर साल 13 लाख लोगों की मौत हेपेटाइटिस से होती है। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस B और 1 करोड़ लोग C से प्रभावित हैं।
साफ-सफाई रखें, संक्रमित सुई या खून से बचें और समय-समय पर चेकअप कराते रहें। हेपेटाइटिस B की वैक्सीन जरूर लगवाएं।