OpenAI के CEO Sam Altman ने AI के बढ़ते असर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कई नौकरियों पर सीधा असर पड़ेगा. जानिए कौन-कौन सी फील्ड है सबसे ज्यादा रिस्क में.
AI अब सिर्फ टूल नहीं, एक कुशल वर्कर की तरह काम कर रहा है. सटीकता, स्पीड और कम लागत इसे कंपनियों की पहली पसंद बना रहे हैं.
Sam Altman के अनुसार, कस्टमर सर्विस की जॉब्स सबसे पहले AI ऑटोमेशन से प्रभावित होंगी क्योंकि AI अब इंसानों से बेहतर रिस्पॉन्स देने लगा है.
अब कॉल रिसीव करने, क्वेरी सॉल्व करने जैसे काम AI खुद कर रहा है. न ट्रांसफर की जरूरत, न किसी इंसानी एजेंट की.
AI सिस्टम अब बीमारी पहचानने और डायग्नोसिस देने में डॉक्टरों की तरह काम करने लगे हैं. ChatGPT जैसे टूल्स कई बार बेहतर नतीजे दे रहे हैं.
AI मानव गलतियों को कम करता है और तेजी से काम करता है. लेकिन इससे जॉब रिस्क भी बढ़ता जा रहा है. समझदारी से टेक्नोलॉजी अपनाना जरूरी है.
AI से लड़ना नहीं, उससे सीखना जरूरी है. नई स्किल्स और AI टूल्स की समझ बनाकर ही भविष्य की नौकरी पक्की रहेगी.