सरकार ने चेतावनी दी है कि कुछ खास नंबरों से आने वाली कॉल्स फर्जी हो सकती हैं। जानिए कैसे पहचानें और बचाव करें इस डिजिटल धोखाधड़ी से।
अब साइबर ठग इंटरनेट बेस्ड कॉल्स यानी VoIP का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उनका लोकेशन और पहचान ट्रैक न हो सके।
+697 और +698 से शुरू होने वाले कॉल्स अक्सर फर्जी होते हैं, जिनका मकसद ठगी होता है। इनसे बात करने से बचें।
एयरटेल जैसे नेटवर्क हर महीने लाखों फर्जी कॉल्स को AI से ब्लॉक कर रहे हैं, लेकिन कुछ कॉल्स अब भी बच निकलती हैं।
अगर कॉल पर कोई बैंक अफसर या सरकारी अधिकारी बनकर जानकारी मांगे, तो मना कर दें और खुद कॉल बैक करने की बात कहें।
ठग VPN का इस्तेमाल कर अपनी असली पहचान छिपा लेते हैं। इसलिए किसी भी अनजान इंटरनेशनल कॉल को गंभीरता से लें।
फर्जी कॉल्स और मैसेज की रिपोर्ट करने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर जाएं और 'चक्षु' पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज करें।