अगर होंठ हो गए हैं काले और बेजान, तो घबराएं नहीं! इन 6 घरेलू नुस्खों से घर बैठे पाएं गुलाबी, सॉफ्ट और नैचुरल लुकिंग होंठ।
रात को नींबू और शहद का मिश्रण होंठों पर लगाएं। सुबह गुनगुने पानी से धोएं, होंठ हो जाएंगे साफ और सॉफ्ट।
गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पेस्ट बनाएं और होंठों पर 15 मिनट लगाएं। मिलती है नेचुरल गुलाबी चमक।
ताजा चुकंदर का रस रात को लगाएं। इसका नेचुरल रंग होंठों को गुलाबी बनाता है और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है।
रात को नारियल तेल से हल्के हाथों से होंठों की मसाज करें। इससे ड्राइनेस दूर होगी और रंग निखरेगा।
दिन में दो बार एलोवेरा जेल लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। स्किन होगी हाइड्रेटेड और होंठ होंगे फ्रेश।
शक्कर, शहद और ऑलिव ऑयल से हफ्ते में दो बार स्क्रब करें। होंठों की डेड स्किन हटेगी और रंग साफ दिखेगा।