वर्ल्ड लंग कैंसर डे पर जानिए इस साइलेंट किलर के शुरुआती लक्षण, वजह और कैसे समय पर बचाई जा सकती है जान
हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है लंग कैंसर डे, जिसका मकसद है समय पर लक्षण पहचान कर जिंदगी बचाना
इस साल की थीम है Breaking Barriers: Championing Early Detection and Equal Care यानी जल्द पहचान और समान इलाज
लंग कैंसर शुरुआती स्टेज में कोई लक्षण नहीं दिखाता, जब तक पता चलता है तब तक यह गंभीर हो चुका होता है
लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द और अचानक वजन घटना हो सकते हैं चेतावनी संकेत
WHO के मुताबिक 85 प्रतिशत लंग कैंसर के केस धूम्रपान से जुड़े हैं, तंबाकू से दूरी है बचाव का पहला कदम
समय रहते जांच, धूम्रपान से दूरी और हेल्दी लाइफस्टाइल से लंग कैंसर से बचाव मुमकिन है