भारत की पहली AI City: लखनऊ में शुरू हुआ डिजिटल भविष्य का निर्माण

लखनऊ बनेगा देश की पहली AI सिटी, 10,732 करोड़ की फंडिंग से होगा तकनीकी बदलाव, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और कैसे बदलेगा शहर का चेहरा

लखनऊ बनेगा भारत की पहली AI City

10,732 करोड़ की बड़ी फंडिंग से लखनऊ को डिजिटल हब में बदला जाएगा, यह इंडिया AI मिशन का हिस्सा है

AI इनोवेशन सेंटर और GPU क्लस्टर

शहर में 10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट और अत्याधुनिक AI सेंटर स्थापित होंगे, इनोवेशन को मिलेगा नया आयाम

AI से ट्रैफिक कंट्रोल और जेलों की निगरानी

लखनऊ में लागू होगा हाई-टेक ट्रैफिक सिस्टम, जेल सुरक्षा और शहर प्रबंधन में भी AI का उपयोग किया जाएगा

AI प्रज्ञा योजना से युवाओं को ट्रेनिंग

अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को AI, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षित किया जा चुका है

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी AI की एंट्री

फतेहपुर में खुला देश का पहला AI ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर, महिलाओं को समय रहते जांच की सुविधा

Vision 2047 के तहत डिजिटल क्रांति

राज्य सरकार जल्द ही व्यापक AI नीति लाएगी, जिससे यूपी भारत का अगला IT हब बनने की ओर बढ़ेगा

Next Story