जन्माष्टमी 2025 पर कन्फ्यूजन खत्म करें! जानिए 15 या 16 अगस्त में से कौन-सी है सही तारीख, पूजा का मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र और पारण समय की पूरी जानकारी
इस साल जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त दोनों दिन मनाई जाएगी, जानिए किस दिन कौन-सा संप्रदाय पर्व मनाता है
गृहस्थ जीवन वाले और पंचदेवों के पूजक 15 अगस्त को रात में रोहिणी नक्षत्र के संयोग पर जन्मोत्सव मनाएंगे
भगवान विष्णु के भक्त वैष्णव जन 16 अगस्त को उदया तिथि के अनुसार जन्माष्टमी मनाएंगे
निशिता काल पूजा 12:04 से 12:47 बजे तक, चंद्रदर्शन रात 10:46 पर और पारण 16 अगस्त रात 9:34 के बाद होगा
ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार यह व्रत सौ जन्मों के पापों से मुक्ति देता है और वैकुंठ लोक की प्राप्ति कराता है
कान्हा को पंचामृत, पीले फूल, तुलसी अर्पित करें, भजन कीर्तन करें और रात 12 बजे झूला झुला कर जन्मोत्सव मनाएं