Janmashtami 2025: कब है सही तिथि और पूजा मुहूर्त?

जन्माष्टमी 2025 पर कन्फ्यूजन खत्म करें! जानिए 15 या 16 अगस्त में से कौन-सी है सही तारीख, पूजा का मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र और पारण समय की पूरी जानकारी

Janmashtami 2025: तारीख पर बना है भ्रम

इस साल जन्माष्टमी 15 और 16 अगस्त दोनों दिन मनाई जाएगी, जानिए किस दिन कौन-सा संप्रदाय पर्व मनाता है

15 अगस्त को मनाएंगे स्मार्त संप्रदाय

गृहस्थ जीवन वाले और पंचदेवों के पूजक 15 अगस्त को रात में रोहिणी नक्षत्र के संयोग पर जन्मोत्सव मनाएंगे

16 अगस्त को वैष्णवों की जन्माष्टमी

भगवान विष्णु के भक्त वैष्णव जन 16 अगस्त को उदया तिथि के अनुसार जन्माष्टमी मनाएंगे

जन्माष्टमी पूजा का मुहूर्त

निशिता काल पूजा 12:04 से 12:47 बजे तक, चंद्रदर्शन रात 10:46 पर और पारण 16 अगस्त रात 9:34 के बाद होगा

जन्माष्टमी व्रत का महत्व

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार यह व्रत सौ जन्मों के पापों से मुक्ति देता है और वैकुंठ लोक की प्राप्ति कराता है

कैसे करें पूजन और व्रत

कान्हा को पंचामृत, पीले फूल, तुलसी अर्पित करें, भजन कीर्तन करें और रात 12 बजे झूला झुला कर जन्मोत्सव मनाएं

Next Story