Microsoft ने पेश किया Project Ire, जो बिना किसी इंसानी मदद के मैलवेयर का पता लगाकर कर सकता है ब्लॉक। आइए जानें ये कैसे बदल रहा है साइबर सुरक्षा की दुनिया।
Microsoft का Project Ire बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के मैलवेयर को पहचान कर ब्लॉक करने में सक्षम है।
यह AI सिस्टम किसी भी सॉफ्टवेयर फाइल का पूरा विश्लेषण करता है, चाहे उसका सोर्स या मकसद पता हो या नहीं।
Project Ire डिकंपाइलर और एडवांस टूल्स का इस्तेमाल करके कोड को स्कैन करता है और उसके व्यवहार को समझता है।
पहले जो काम एक्सपर्ट्स मैनुअली करते थे, अब वही Project Ire तेजी और सटीकता से करता है ऑटोमैटिकली।
AI एजेंट एक Evidence of Chain तैयार करता है, जिससे साफ होता है कि वह किस आधार पर किसी फाइल को खतरनाक मान रहा है।
Project Ire साइबर थ्रेट्स से लड़ने का नया हथियार बनकर सामने आया है, जो सुरक्षा को बनाएगा और भी मजबूत।