शारदीय नवरात्रि 2025: 9 दिन के जरूरी नियम जिन्हें जरूर मानें

नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा के इन नियमों का खास ध्यान रखें। यहां पढ़ें 9 दिन के जरूरी टिप्स।

सत्यापित मंत्र ही जपें

इंटरनेट से मिले हर मंत्र का जप न करें। पहले उसकी सत्यता की पुष्टि कर लें तभी मंत्र का जाप करें।

सिर्फ वही संकल्प लें जो पूरा कर सकें

नवरात्रि में उतना ही संकल्प लें जितना आप निभा सकें। अधूरा संकल्प पूजा का पुण्य कम कर सकता है।

गुरु मंत्र न हो तो दुर्गा नाम जपें

अगर आपको गुरु मंत्र प्राप्त नहीं हुआ है तो दुर्गा दुर्गा नाम का जप करें। यह भी माता को प्रसन्न करता है।

मंदिर और पंडाल में दर्शन जरूर करें

नवरात्रि के दौरान घर के पास बने पंडाल या मंदिर में जाकर माता रानी के दर्शन करें। इससे सकारात्मकता बढ़ती है।

बाल और नाखून न कटवाएं

नवरात्रि के नौ दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें और बाल-नाखून न कटवाएं। यह शुद्धता बनाए रखता है।

धोती और आसान का महत्व

जो पुरुष माता रानी की पूजा करते हैं वे धोती पहनें। पूजा में आसान, धूप और दीपक का प्रयोग करना शुभ माना जाता है।

Next Story