Bollywood Actress Role Of Cricketer: फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, किसी ने बल्ले से दिखाया दम तो किसी ने उड़ाई गिल्लियां

Bollywood Actress Role Of Cricketer: फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुकी हैं ये एक्ट्रेस, किसी ने बल्ले से दिखाया दम तो किसी ने उड़ाई गिल्लियां
Last Updated: 15 जून 2024

बॉलीवुड: क्रिकेट के शौकीन लोगों की इस समय काफी चांदी कट रही हैं। आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। सभी दर्शक अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को स्पोर्ट कर रहे हैं। क्रिकेट का बॉलीवुड से भी अच्छा रिश्ता रहा है। क्रिकेट पर अब तक कई हिंदी फिल्में बन चुकी हैं। अधिकतर फिल्मों में पुरुष कलाकार ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई हैं, लेकिन कुछ फिल्मो में महिला कलाकार हाथ में गेंद और बल्ला थामकर क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखते हुए नजर आई हैं। आइए Subkuz.com के द्वारा जानते हैं, ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में...

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड हीरोइन रानी मुखर्जी 'दिल बोले हड्डिपा' फिल्म में एक ऐसी पंजाबी लड़की का रोल अदा करते हुए नजर आई थी, जिसने पुरुषों की क्रिकेट टीम में शामिल होकर वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर, अनुपम खेर, शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत ने भी अलग-अलग रोल अदा किया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ठाकुर ने किया था। यह फिल्म साल 2009 में सिनेमाघरों में आई थी।

सय्यामी खेर

सय्यामी खेर भी फिल्म के दौरान एक क्रिकेटर का रोल अदा कर चुकी हैं। वह 'घूमर' फिल्म में एक ऐसी गेंदबाज की भूमिका में नजर आई थी, जिसने क्रिकेट खेलते हुए एक हादसे में अपना दाया हाथ गवां दिया था और कोच की मदद से एक नया बॉलिंग एक्शन तैयार किया। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने उनके गाइड करने के लिए कोच का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होकर सिनेमाघरों में आई थी।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू

बॉलीवुड हीरोइन तापसी पन्नू ने मिताली राज की बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में चौके-छक्के लगाकर दर्शको का दिल जीत लिया। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर आधारित हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था। यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में आई थी।

जान्हवी कपूर

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में क्रिकेटर का रोल अदा करते हुए नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी डॉक्टर क रोल निभाया जो क्रिकेट की काफी ज्यादा शौकीन होती है। महेंद्र नाम के विफल क्रिकेटर से शादी करने के बाद वो एक बार फिर से अपना सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट के मैदान में उतरती है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने भी एक्टिंग की थी। इसका निर्देशन शरण कुमार शर्मा ने किया।

Leave a comment
 

Latest Columbus News