Yusuf Pathan got notice: TMC सांसद यूसुफ पठान को वडोदरा नगर निगम ने थमाया नोटिस, पूर्व क्रिकेटर की बढ़ी परेशानी, आखिर क्या हैं वजह?

Yusuf Pathan got notice: TMC सांसद यूसुफ पठान को वडोदरा नगर निगम ने थमाया नोटिस, पूर्व क्रिकेटर की बढ़ी परेशानी, आखिर क्या हैं वजह?
Last Updated: 15 जून 2024

वडोदरा नगर निगम ने एक जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए यूसुफ पठान को नोटिस थमा दिया। जिसे बताया गया है कि पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विजय कुमार पवार ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में यूसुफ पठान को जमीन बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था लेकिन उन्होंने गलत तरीके से जमीन पर अतिक्रमण कर लिया।

वडोदरा: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विजय कुमार पवार ने शिकायत करते हुए वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के माध्यम से पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीएमसी (Trinamool Congress) सांसद यूसुफ पठान की परेशानियां बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक एक जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने के लिए यूसुफ को विभाग ने नोटिस भेज दिया है. उस जमीन पर नगर निगम ने अपना हक बताया हैं।

जमीन को लेकर थमाया नोटिस

टीएमसी सांसद यूसुफ पठान को वडोदरा नगर निगम ने 6 जून को नोटिस भेजा था, लेकिन वीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष शीतल कुमार मिस्त्री ने गुरुवार (१३ जून) शाम को Subkuz.com को इस बारे में पूरी जानकारी दी. बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व पार्षद विजय कुमार पवार ने इस मुद्दे को उठाया। बता दें कि पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने लोकसभा चुनाव 2024 में बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की टिकट पर जीतकर सांसद बने हैं।

विजय पवार ने उठाया मामला

विजय पवार ने यूसुफ पठान पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा 2012 में पठान के जमीन बेचने के वीएमसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद नव निर्वाचित सांसद ने एक परिसर की दीवार बनाकर जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था। उन्होंने कहां मुझे यूसुफ पठान से कोई गिला शिकवा नहीं है। यह जमीन वीएमसी के स्वामित्व वाली आवासीय जमीन है। 2012 में पठान ने वीएमसी से इस जमीन को लेने की मांग की थी क्योंकि उनका घर उस जमीन से सटा हुआ था। उन्होंने इसके लिए लगभग 57,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की पेशकश की। उस समय वीएमसी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी प्राधिकारी ने इसे मंजूरी नहीं दी थी।

Leave a comment