Pushpa-2 Movie: ‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट को लेकर आया नया अपडेट, फिल्म 14 अगस्त को नहीं होगी रिलीज, अब अल्लू-अर्जुन के 'लकी' महीने में आएगी फिल्म?

Pushpa-2 Movie: ‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट को लेकर आया नया अपडेट, फिल्म 14 अगस्त को नहीं होगी रिलीज, अब अल्लू-अर्जुन के 'लकी' महीने में आएगी फिल्म?
Last Updated: 17 जून 2024

साउथ सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की सुपरहिट मूवी पुष्पा (Pushpa The Rise) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करते हुए तहलका मचाया था। अब फैंस को फिल्म के सीक्वल पुष्पा द रूल का बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा-2 फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक अपडेट जारी किया गया हैं।

बॉलीवुड: अल्लु अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' के रिलीज का अनाउंसमेंट होने के बाद लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस मूवी के दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं, जिस पर लोग काफी जमकर रील्स बना रहे हैं। 'पुष्पा 2' की ऑफिशियल रिलीज डेट 14 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें चर्चा का विषय बानी हुई हैं।

'पुष्पा 2' की नई रिलीज को लेकर आई अपडेट

जानकारी के मुताबिक सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। फिल्म को दर्शको के प्रेम के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था। वहीं अब मेकर्स 'पुष्पा: द रूल' की कहानी को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे फैंस की फिल्म की रिलीज को लेकर दिल की धड़कन भी बढ़ रही है। लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसी खबर बी सामने आ रही है, जो फैंस को मायूस कर देगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' की कुछ शूटिंग अभी भी बाकी है। एडिटिंग का काम भी चल रहा है। इसलिए मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन करने की योजना बनाई है। शूटिंग शेड्यूल के कारण फिल्म को नई रिलीज डेट के लिए पोस्टपोन किया हैं।

'पुष्पा 2' इस महीने हो सकती है रिलीज

सूत्रों से मिली। जानकारी के अनुसार अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की शानदार फिल्म 'पुष्पा 2' को दशहरा 2024, दिसंबर 2024 या पोंगल 2025 पर रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है। हालांकि इस बात की संभावना कुछ ज्यादा है कि 'पुष्पा 2' दिसंबर 2024 में रिलीज हो सकती हैं। बता दें कि 'पुष्पा: द राइज' 17 दिसंबर, 2021 को  रिलीज हुई थी। पैन इंडिया लेवल पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस मूवी ने 108.26 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन जमा किया था।

Leave a comment
 

Latest Columbus News