RailTel ने निवेशकों को दिया होली का तोहफा, अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

RailTel ने निवेशकों को दिया होली का तोहफा, अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट
अंतिम अपडेट: 13 घंटा पहले

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे सेक्टर की कंपनी RailTel Corporation of India Limited ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दे दी है। RailTel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को 10% यानी 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि RailTel का अंतरिम डिविडेंड 2 अप्रैल 2025 की रिकॉर्ड डेट के आधार पर दिया जाएगा। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख को कंपनी के शेयर होंगे, वे इस लाभांश के पात्र होंगे। वहीं, डिविडेंड का भुगतान 9 अप्रैल 2025 तक कर दिया जाएगा।

RailTel की डिविडेंड हिस्ट्री

RailTel अब तक 9 बार डिविडेंड जारी कर चुकी है। पिछले एक साल में कंपनी ने कुल 2.85 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया है। मौजूदा शेयर प्राइस 289.75 रुपये होने के कारण इसका डिविडेंड यील्ड 0.98% पर है।

शेयर में गिरावट जारी

हालांकि, डिविडेंड की घोषणा के बावजूद RailTel के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बुधवार को कंपनी के शेयर 1.59% गिरकर 288 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11% टूटा है, जबकि 6 महीने में 38% से ज्यादा गिर चुका है। एक साल में इस नवरत्न पीएसयू कंपनी के शेयरों ने 25% से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है।

RailTel के दिसंबर तिमाही नतीजे

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में RailTel ने 5% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की। कंपनी का मुनाफा 65 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 62 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेटिंग रेवेन्यू 15% बढ़कर 768 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह 668 करोड़ रुपये था।

कंपनी की अन्य आय इस तिमाही में 15 करोड़ रुपये रही, जिससे कुल इनकम बढ़कर 782 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही में अन्य आय 19 करोड़ रुपये थी, जबकि बीते वर्ष की समान तिमाही में यह 6.5 करोड़ रुपये थी।

कैसे मिलेगा डिविडेंड?

RailTel का अंतरिम डिविडेंड पात्र शेयरधारकों को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 2 अप्रैल 2025 से पहले RailTel के शेयर खरीदकर इस लाभांश का फायदा उठा सकते हैं।

Leave a comment