शेयर बाजार में आज हल्की तेजी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में दमदार प्रदर्शन

शेयर बाजार में आज हल्की तेजी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में दमदार प्रदर्शन
Last Updated: 26 दिसंबर 2024

आज के ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए। मंगलवार को दोनों इंडेक्स में गिरावट रही। इस दौरान निफ्टी ऑटो और फार्मा सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली।

Closing bell today: आज के ट्रेडिंग सत्र में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट से पॉजिटिव क्लोजिंग के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 ने मंथली एक्सपायरी के दिन 35 अंक की तेजी के साथ 23,763 के स्तर पर क्लोज किया, जबकि सेंसेक्स 54 अंक बढ़कर 78,526 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 23,850 के लेवल को पार कर गया, लेकिन इस पर सस्टेन नहीं कर पाया। सेंसेक्स भी 79,000 के करीब पहुंच गया था।

आज के टॉप गेनर्स स्टॉक्स

गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में Adani Ports के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली, और यह 1,244 के स्तर पर क्लोज हुआ। इसके बाद M&M के शेयर 1.61% की बढ़ोतरी के साथ 2,976 के लेवल पर बंद हुए।

SBI Life के शेयर 1.59% की बढ़त के साथ 1,409 के स्तर पर क्लोज हुए, जबकि Shriram Finance में 1.53% की उछाल आई और यह 2,927 के लेवल पर बंद हुआ। Maruti Suzuki के शेयर भी 1.49% की बढ़ोतरी के साथ 10,896 के लेवल पर क्लोज हुए।

आज के टॉप लूजर्स स्टॉक्स

निफ्टी 50 पैक में सबसे बड़ी गिरावट एशियन पेंट्स के शेयर में देखी गई, जो 0.95% गिरकर 2,262 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा Titan Company के शेयर 0.91% गिरावट के साथ 3,323 के लेवल पर क्लोज हुए। JSW Steel में 0.81% की गिरावट आई और यह 914.45 के लेवल पर बंद हुआ। Grasim Industries के शेयर 0.80% टूटकर 2,482 के लेवल पर क्लोज हुए, और Nestle India के शेयर 0.78% कमजोर होकर 2,150 के स्तर पर क्लोज हुए।

सेक्टरवाइज परफॉर्मेंस

ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.84% बढ़कर 22,876 के लेवल पर क्लोज हुआ। निफ्टी फार्मा भी 0.68% की बढ़त के साथ 22,713 के लेवल पर बंद हुआ। इसके विपरीत निफ्टी आईटी में मामूली गिरावट आई और यह 0.01% कमजोर होकर 43,664 के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में 0.12% की गिरावट आई और यह 51,171 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी मेटल में 0.14% की गिरावट के साथ 8,805 के लेवल पर बंद हुआ।

Leave a comment