आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती है, जिसे दुनियाभर में जैन समुदाय बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रहा है। यह दिन जैन धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पावन और विशेष महत्व रखता है।
Share Market Holiday: महावीर जयंती के पावन अवसर पर आज यानी गुरुवार, 10 अप्रैल को देशभर के शेयर बाजारों में अवकाश घोषित किया गया है। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) – आज कारोबार के लिए बंद रहेंगे। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर हर साल इस दिन देशभर में विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं और इसे सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।
शुक्रवार को खुलेगा बाजार
आज के अवकाश के बाद बाजार शुक्रवार, 11 अप्रैल को सामान्य समय पर खुलेगा। हालांकि, इसके बाद सप्ताहांत की वजह से निवेशकों को दो दिन का और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि 12 अप्रैल को शनिवार और 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण फिर से बाजार बंद रहेंगे। यानी इस हफ्ते सिर्फ शुक्रवार को ही बाजार में ट्रेडिंग देखने को मिलेगी।
बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे भारतीय बाजार
बुधवार के कारोबार की बात करें तो निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 379.93 अंकों की गिरावट के साथ 73,847.15 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 136.70 अंकों की गिरावट के साथ 22,399.15 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन रहा जब बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में दिखी जबरदस्त रफ्तार
दूसरी ओर, अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ से जुड़ी सख्त नीतियों में नरमी और 90 दिनों की राहत देने की घोषणा के चलते बाजारों में जोश दिखा। डाउ जोंस 2403 अंक यानी 6.38% की बड़ी छलांग लगाकर 40,048.59 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 ने 9.5% की जबरदस्त तेजी दिखाई, जबकि नैस्डैक में 12.16% की उछाल के साथ यह 17,124.97 पर बंद हुआ।