Gold Rate Today: भारत में 24K सोने की कीमत की बात करें तो मुंबई में 10 ग्राम सोना अब 86,630 रुपये पर पहुंच गया है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब यूएस डॉलर इंडेक्स 106.6 के करीब बना हुआ है।
सोने की कीमतों में बीते कुछ महीनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार, 18 फरवरी को भी सोने के दाम में उछाल दर्ज किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि यह बढ़ोतरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बढ़ती चिंताओं का परिणाम है। ग्लोबल ट्रेड वॉर के डर से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्पों (सेफ-हेवन एसेट्स) की ओर बढ़ रहा है, जिसका सबसे बड़ा लाभ सोने को मिल रहा है।
सोने की मौजूदा कीमत
स्पॉट गोल्ड 0.2% की तेजी के साथ 2,903.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% की बढ़त के साथ 2,916.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत की बात करें तो मुंबई समेत अन्य प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत 86,630 रुपये हो गई है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब यूएस डॉलर इंडेक्स 106.6 के स्तर पर बना हुआ है।
क्या और बढ़ेगी सोने की कीमत?
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैपिटल डॉट कॉम के फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट काइल रोड्डा का कहना है कि सेंट्रल बैंकों की ओर से खरीदारी बढ़ने और यूरोप में संभावित आर्थिक मंदी के चलते गोल्ड की डिमांड में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, टैरिफ शुल्क से बचने के लिए निवेशकों की ओर से गोल्ड को यूएस ले जाने की होड़ देखी जा रही है, जिससे सोने की कीमतों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।
फेडरल रिजर्व गवर्नर मिशेल बोमन का कहना है कि वह ब्याज दरों में कटौती का समर्थन करने से पहले महंगाई में और सुधार देखना चाहेंगी। हालांकि, ट्रेड नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता के चलते सोने की मांग को मजबूती मिल रही है। इस बीच, गोल्डमैन सैक्स ने अपने गोल्ड प्राइस फोरकास्ट को संशोधित करते हुए 2025 के अंत तक कीमत 3,100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना जताई है।
भारत के ज्वैलरी बाजार पर असर
ग्लोबल ट्रेड नीतियों में अनिश्चितता का असर भारत के जेम्स और ज्वैलरी बाजार पर भी देखा जा रहा है। जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 में भारत के जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 7.01% की गिरावट आई है, जबकि इम्पोर्ट्स में 37.83% की भारी गिरावट दर्ज की गई है।