Columbus

पलवल में घर में की मारपीट लूटी 3 बाइक, घरेलू सामान तोड़ा, 50 हजार नगदी चुरा ले गए

पलवल में घर में की मारपीट लूटी 3 बाइक, घरेलू सामान तोड़ा, 50 हजार नगदी चुरा ले गए
अंतिम अपडेट: 12-06-2023

          हरियाणा के पलवल जिले में एक परिवार के दो घरों में अवैध रूप से घुस कर मारपीट, लूटपाट व तोड़फोड़ की घटना हुई है । पीड़िता की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने 32 नामजद समेत 57 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है ।

दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति ने हसनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी सतपाल उर्फ ​​लिली, पुष्पेंद्र, मान सिंह, लाल सिंह सहित 20-25 लोगों का समूह उसकी दुकान में घुस गया । लाठी, डंडा, फरसा, कुल्हाड़ी और देसी कट्टा जैसे हथियार लेके । पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहुंचे और परेशान करने की धमकी देकर दुकान का सामान तोड़ा और पैसे उड़ा लिए । पीड़ित ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उनकी बाइक तोड़ दी और फिर पीड़िता के घर में लूटपाट की । आरोपी के परिजन भी पीड़िता के घर में घुस गए और पैसे लूट लिए और कई सामान को तोड़ दिया । इसके बाद आरोपी हथियार लहराते हुए और पीड़ित को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए ।

Leave a comment