पंजाब के जो भी बड़े गैंगस्टर हैं उनकी सभी की हथियार सप्लाई करने की जो पूरी प्लानिंग थी वह गुरुग्राम जेल में होती हैं | ऐसी ही एक प्लानिंग गुरुग्राम जेल में हाल ही में चल रही थी और इस पूरी प्लानिंग को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड का नाम खन्ना था जिसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया हैं | पुलिस ने आरोपी की पहचान बरनाला के गांव संधूपत्ती के गगनदीप के रूप में हुई हैं | जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो इसकी निशानदेही पर खन्ना पुलिस ने 5 हथियार भी बरामद किये हैं |
इन हथियारों के अंदर 32 बोर की 3 पिस्तौल , पॉइंट 32 बोर का एक रिवॉल्वर और 315 बोर का 1 देसी कट्टा शामिल हैं |पुलिस ने बताया की ये पूरा नेटवर्क जेल से ऑपरेट होता था जेल में बैठे मास्टरमाइंड पूरी प्लानिंग करते थे जिसका अनुपालन ये आरोपी किया करते थे | आरोपी से पूछताछ में पता लगा की आरोपी शहर के A केटेगरी के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करके बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस के बेहतरीन एक्शन और कड़ी मुस्क्त के बाद पकड़ा गया और एक बड़ी वारदात होने से बच गयी |