NEET UG 2024 Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए NTA को दिया Counselling का आदेश, MCC और AACCC आज जारी करेंगे Schedule

NEET UG 2024 Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए NTA को दिया Counselling का आदेश, MCC और AACCC आज जारी करेंगे Schedule
Last Updated: 24 जुलाई 2024

देश भर के मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग स्नातक पाठ्यक्रमों (MBBS, BDS, BSc Nursing) में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा तथा आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग की तिथियां आयुष मंत्रालय की केंद्रीय आयुष परामर्श समिति द्वारा जल्द जारी कर दिया जाएगा।

एजुकेशन न्यूज़: नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार, 23 जुलाई को नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और इसका फिर से आयोजन करने की मांग वाली 40 से अधिक याचिकाओं को खारिज करने के बाद NTA (National Testing Agency) को काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया गया हैं।

बता दें देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिले के लिए NTA ( द्वारा सफल घोषित 13 लाख से अधिक छात्रों में से ऑल इंडिया कोटे (AIQ) सीटों के लिए सफल विद्यार्थियों हेतु काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा किया जाना है। हालांकि, आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS, आदि) के लिए काउंसलिंग का आयोजन आयुष मंत्रालय की केंद्रीय आयुष परामर्श समिति (AACCC) द्वारा किया जाएगा।

Counselling  शेड्यूल आज हो सकता हैं जारी

चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा अभी तक नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए कोई कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली हैं कि काउंसलिंग का आयोजन बुधवार (24 जुलाई 2024) से किया जाएगा। ऐसे में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्रों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर नजर रखनी चाहिए। वहीं, आयुष नीट काउंसलिंग के कार्यक्रम के लिए AACCC की वेबसाइट, aaccc.gov.in पर विजिट करते रहें।

NTA को फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि मंगलवार (२३ जुलाई) को सर्वोच्च न्यायालय में हुई नीट यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा NTA को आदेश जारी किए गए कि क्वांटम फिजिक्स के एक सवाल के उत्तर विकल्प 4 को सही मानते हुए परिणाम फिर से जारी करें। इस निर्णय के बाद 4 लाख छात्रों की मार्किंग और उनकी रैंकिंग पर असर होगा।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News