Post Office Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश डाक विभाग में सबसे अधिक पदों पर निकली GDS की भर्ती, MP और तमिलनाडु में भी बंपर वेकेंसी, जानें पदों की संख्या

Post Office Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश डाक विभाग में सबसे अधिक पदों पर निकली GDS की भर्ती, MP और तमिलनाडु में भी बंपर वेकेंसी, जानें पदों की संख्या
Last Updated: 18 जुलाई 2024

भारत में कुल 44 हजार ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी की हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई हैं। उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तारीख 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

जॉब: भारतीय डाक विभाग द्वारा देश भर के डाक सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 44 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्य के डाकघरो के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. साथ ही आयु अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित अंतिम दिनांक 5 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने निवास क्षेत्र से सम्बन्धित डाक सर्किल के लिए ही आवेदन कर सकता हैं। डाक विभाग में विभिन्न डाक सर्किल में खाली पदों का विवरण जारी किया गया हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वेकेंसी

डाक विभाग द्वारा जारी GDS - ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जारी अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश डाक सर्किल के लिए सबसे अधिक 4,588 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश डाक सर्किल 4,011 पद तथा तमिलनाडु सर्किल में 3,798 वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं। विभिन्न डाक सर्किल के लिए पदों की संख्या निम्न प्रकार से है...

सर्किल            वेकेंसी

उत्तर प्रदेश      4588

मध्य प्रदेश       4011

तमिलनाडु       3798

महाराष्ट्र           3170

राजस्थान         2718

बिहार             2558

केरल             2433

झारखण्ड        2104

आवेदन पांच अगस्त तक होंगे स्वीकार

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या फिर किसी अन्य डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को डाक विभाग द्वारा लॉन्च किए गए कॉमन पोर्टल indiapostgdsonline.cept.gov.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में सबसे उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा, उसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा और अंत में उम्मीदवारों को अप्लीकेशन सबमिट कर उसकी हार्ड कॉपी निकालनी होगी। बता दें आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस भर्ती की अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News