Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्तों ने लगाया 'जय माता दी' का नारा

Chaitra Navratri 2024: नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्तों ने लगाया 'जय माता दी' का नारा
Last Updated: 10 अप्रैल 2024

देश में हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र का त्यौहार शुरू हो गया है. चरों तरफ खुशी का वातावरण बना हुआ है. चैत्र नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-पाठ कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया जाता हैं।

लखनऊ: हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार (9 अप्रैल) से हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी मंदिरों में धूमधाम से नवरात्र का त्यौहार  मनाया जा रहा है। नवरात्र के उत्सव पर भारी संख्या में भक्तों के आने को लेकर मंदिरों में सुरक्षा बरती जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्र की पूजा करने से पहले कलश स्थापना की जाती है और उसके बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। तथा हर दिन मां के अलग-अलग रूप की पूजा की जाती हैं। 

मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

Subkuz.com जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्र के पहले दिन प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना नदी में पवित्र डुबकी लगाई और माता की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। अयोध्‍या में भी चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन राम मंदिर में बहुत सी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री रामलला के दर्शन और आराधना करने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा महादेव या भोलेनाथ के शहर पवित्र नगरी काशी में भी नवरात्र के पहले दिन वाराणसी के दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर में स्थित काली माता मंदिर में बहुत संख्या भक्‍तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां तड़के-तड़के ही भक्‍त जन मां के दर्शन करने और पूजा-पाठ करने के लिए आने लगे। चैत्र नवरात्र के दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। इस भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम और भक्तों की देखरेख की व्यवस्था की गई हैं। तरकुलहा और बांसथान में इस त्यौहार के उपलक्ष में एक माह तक मेला लगता है। इसलिए दोनों जगह अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं।

Leave a comment