BPSC TRE 3.0 Exam Date Released: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की डेट हुई जारी, 19 जुलाई से शुरू होंगे पेपर, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

BPSC TRE 3.0 Exam Date Released: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की डेट हुई जारी, 19 जुलाई से शुरू होंगे पेपर, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
Last Updated: 28 जून 2024

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है। इससे पहले मार्च में भी एक दो पेपर की परीक्षा कराई गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था। अब नए सिरे से परीक्षा करवाई जा रही हैं।

 

एजुकेशन डेस्क: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा का शेड्यूल शुक्रवार (28 जून) को जारी कर दिया है। जिसके अनुसार भर्ती परीक्षा का पहला पेपर 19 जुलाई को होगा। वहीं परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई तक किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19, 20 और 21 जुलाई को एक-एक शिफ्ट में पेपर होगा, जबकि 22 जुलाई को दोनों शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 87,774 पदों पर भर्ती के लिए कराई जा रही हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 19 जुलाई को कक्षा 6 से 8 के लिए गणित और विज्ञान के साथ सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और ऊर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 20 जुलाई को कक्षा 1-5 से संबंधित सभी विषयों की परीक्षा करवाई जाएगी। इसी तरह 21 जुलाई को 9वीं और 10वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 22 जुलाई को 11वीं-12वीं के सभी विषयों की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी।

लीक होने के कारण रद्द करना पड़ा पिछला पेपर

अधिकारी ने जानकारी देते हुए Subkuz.com को बताया कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से पांच मार्च को तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था। उसके बाद पूरी परीक्षा को रद्द करके नए सिरे से परीक्षा करवाने के लिए शेड्यूल जारी किया गया हैं. बता दें कि यह परीक्षा कुल 87,774 पदों पर भर्ति के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

 

Leave a comment
 

Latest News