Education Loan Scheme 2024: B.Ed और ITI की पढाई करने के लिए 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' का मिलेगा लाभ, कार्ड के लिए करें आवेदन

Education Loan Scheme 2024: B.Ed और ITI की पढाई करने के लिए 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' का मिलेगा लाभ, कार्ड के लिए करें आवेदन
Last Updated: 14 मई 2024

बिहार में बीएड कोर्स की पढाई करने के लिए दिए जाने वाली ऋण योजना को वर्ष 2018 में बंद कर दिया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस योजना को फिर से शुरू करते हुए हुए बीएड या आईटीआई की पढ़ाई करने के लिए ऋण देने की प्रक्रिया शुरू की हैं।

भभुआ: बिहार सरकार ने बीएड और आईटीआई की पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अब 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की पढ़ाई के लिए 2.90 लाख और आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के लिए दो लाख की सहायता राशि किस्तों में मिलेगी। शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में पढ़ाई करने वाले छात्र 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना का लाभ ले सकते है। डीआरसीसी (जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र) से मिली जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर युवा जो बीएड या आईटीआई की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' के लिए निम्न दस्तावेज की जरुरत

अधिकारी ने बताया कि 'स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास सभी जरूरी कागजात होने चाहिए। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के लिए तीन लाख रूपये तथा एमटेक के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अन्य कोर्स के लिए चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन दिया जा रहा हैं। जिले के 6974 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल चूका हैं।

Leave a comment