NEET UG Result 2024: नीट यूजी का परिणाम घोषित, कुल 67 टॉपर में चार छात्र बिहार से, जानें मेरिट लिस्ट और परिणाम

NEET UG Result 2024: नीट यूजी का परिणाम घोषित, कुल 67 टॉपर में चार छात्र बिहार से, जानें मेरिट लिस्ट और परिणाम
Last Updated: 05 जून 2024

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। टापर्स में बिहार के मजीन मंसूर, तथागत अवतार, ऋतिक राज और अभिनव किशन भी शामिल है. जिन्होंने 99.997129 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से साल 2024 के लिए आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का परिणाम मंगलवार (4 जून) शाम को घोषित किया गया है। सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने परिणाम के साथ टापर्स की सूची भी जारी कर दी है। इनमें बिहार के चार छात्रों ने देश के 67 टापरों में जगह बनाई हैं।

बिहार के मजीन मंसूर, तथागत अवतार, ऋतिक राज और अभिनव किशन ने 99.997129 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस वर्ष एनटीए ने टॉप 100 छात्रों की सूची परिणाम के साथ ही जारी की है। इनमें आयुष कुमार को 73वीं रैंक, रावल जयंत सिंह को 89वीं रैंक, केशव कुमार सौरव समदर्शी को आल इंडिया में 98वीं रैंक, पटना के मयंक कुमार शर्मा को आल इंडिया रैंक (एआइआर) 286 हासिल हुई हैं।

पिछली बार की तुलना में कटऑफ ज्यादा

नीट यूजी में इस बार 715 अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र को 98 और दूसरे छात्र को 286 रैंक हासिल हुई। इसके अलावा 710 अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 613वीं रैंक प्राप्त हुई है। इस बार छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण कटआफ में भी काफी वृद्धि हुई है। 640 अंक प्राप्त करने वालों को 32 हजार रैंक  हासिल हो रही है। राज्य के एक छात्र मृणाल कुमार माधव को 705 रैंक मिली और आल इंडिया रैंक (एआइआर) में 1638 वी रेंक रही है। पूनम कुमारी और 

मानवी आर्या को 701 अंक ( लेकिन 1606 एआईआर) रैंक मिला है। आदिती कुमारी को 701 अंक, आदित्य खंडेलिया को 700 अंक पर (2114 एआइआर) रैंक और साक्षी मेहता को 700 अंक पर (1727 एआइआर) रैंक मिला हैं।

दस दिन पहले जारी हुआ परिणाम

जानकारी के आधार पर Subkuz.com ने बताया कि राज्य से 1.39 लाख विद्यार्थी नीट परीक्षा में शामिल हुए थे। नीट यूजी का परिणाम जारी करने के लिए 14 जून तय की गई थी, लेकिन तय तिथि से 10 दिन पहले 4 जून को ही इसे जारी कर दिया गया। एनटीए ने मंगलवार को नीट यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने के साथ ही फाइनल परिणाम भी जारी कर दिया। इस साल नीट यूजी के लिए रिकॉर्ड तोड़ 23.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र औ 13 लाख से अधिक छात्राएं शामिल थी।

Leave a comment
 

Latest News