उत्तर प्रदेश: गंगा बैराज पर उड़ेंगे हॉट एयर बैलून, बिजनौर में आसमान से देख सकेंगे गंगा की खूबसूरती

उत्तर प्रदेश: गंगा बैराज पर उड़ेंगे हॉट एयर बैलून, बिजनौर में आसमान से देख सकेंगे गंगा की खूबसूरती
Last Updated: 03 मई 2024

यूपी के बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून उड़ाया गया। पर्यटन के लिहाज से इसे एक शानदार कदम माना जा रहा है। हॉट बैलून राइड का बुधवार शाम 5 बजे उद्घाटन किया गया।

बिजनौर न्यूज़: पर्यटन के क्षेत्र में बिजनौर विकसित शहर के रुप में उभर रहा है। बिजनौर की गिनती भी अब उन शहरों में होगी, जहां हॉट एयर बैलून से लोग हवा में रोमांचक नजारे देख सकते हैं। 1 मई, बुधवार से बिजनौर गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून उड़ाया गया। प्रशासन और एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी से मिलकर इसकी शुरुआत की है। वहीं बुधवार शाम DM अंकित कुमार अग्रवाल और CDO पूर्ण बोहरा इसका उद्घाटन करने बिजनौर पहुंचे। इसके साथ ही जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।

हॉट एयर बैलून राइड

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर गंगा बैराज पर सुरक्षा की दृष्टि से अभी सौ फीट की ऊंचाई तक ही राइड कराई जा रही है। बता दें कि तेज हवाओं के कारण कंपनी फ्री एयर राइड नहीं करा रही है, केवल रोप इनटैक्ट राइड शुरू की गई है। हर प्रकार की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।

बिजनौर DM अंकितअग्रवाल ने बताया कि हॉट एयर बैलून राइड बेहद रोमांचकारी इवेंट बनेगा है। पर्यटन को बढ़ाने और एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर कंपनी को गंगा बैराज पर हॉट एयर बैलून की उड़ान भरने के लिए M.O.U साइन किया गया है। कंपनी मालिक ज्ञान नंदनी ने subkuz.com मिडिया टीम को बताया यह बैलून राइड प्रतिदिन सुबह और शाम को चलाई जाएगी।

बैलून राइड की टिकट और टाइमिंग

ज्ञान नंदनी ने आगे बताया कि कंपनी सुरक्षित उड़ान के लिए पूरी जिम्मेदारी उठाई है। बैलून राइड उड़ान के लिए सुबह 7 से 10 बजे और शाम 4 से 7 बजे तक का समय रखा गया है। बताया गया कि इसी समय गंगा नदी पर बहुत भीड़ रहती है। शुरुआत में हर उड़ान में एक व्यक्ति टिकट पर  500 रुपए शुल्क रखा गया हैं। बच्चों के लिए एक टिकट दर 300 रुपए की होगी।

कितनी सवारी के साथ भर सकता है उड़ान

बताया गया कि इस राइड में एक बार में पायलेट सहित 18 साल से ज्यादा उम्र के 4 से 5 लोग या फिर 7 बच्चों को लेकर जाया जाता है। इसमें 5 से 7 मिनट की राइड जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाती है।

बिजनौर के गंगा बैराज पर बैलून राइडर के माध्यम से बहुत सारे खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। बता दें कि यहां पर बिजनौर गंगा बैराज हस्तिनापुर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में स्थित होने के कारण यहां बहुत सारे वन्यजीव भी देखने को मिलते हैं। साथ ही बारहसिंघा ,घड़ियाल, तरह तरह की मछलियों के साथ-साथ डाल्फिन गंगा नदी बैराज में अक्सर दिखाई देते रहते हैं। जो पर्यटकों को काफी रोमांचित करते हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News