उदयपुर शहर में चोरिया थमने का नाम नहीं ले रही हैं | cctv में पूरी वारदात रिकॉर्ड होने के बावजूद भी पुलिस चोरो को पकड़ने भी नाकाम रही हैं | शहर के सविना थाना क्षेत्र बीती रात एक चोर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वहां चोरी करने आए दो चोरो को अचानक जब ही पड़ोसियों ने देखा तो चोर अपनी बाइक जो साथ लाए थे उसे छोड़कर स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो उसमें चोर का चेहरा साफ नहीं आया और उसी वीडियो में देखा कि एक चोर स्कूटी लेकर भाग गया और दूसरा चोर पैदल ही वहां से फरार हो गया।
खबरों के मुताबिक दोनों चोर लाल सिंह सिसोदिया की सूने मकान का ताला तोड़कर उस घर के अंदर दाखिल हुए थे। लाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और लालसिंह ने करीब ₹20000 के नगदी रूपए चुराने की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। लाल सिंह ने बताया की जब पड़ोसियों को कुछ हलचल महसूस हुई तो वे सभी बाहर आये और जब सभी बाहर आए और उन्होंने फिर उन्होंने चोरो को देखा तो हल्ला मचाया जिसके कारण चोर काफी भयभीत हो गए और मौके पर अपनी बाइक को छोड़कर वहां पड़ोस में ही खड़ी स्कूटी को लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने जब जांच की तो पाया की वो बाइक भी उसकी खुद की नहीं थी। पुलिस के द्वारा चोर की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।